The corona infection is not taking a name. The number of new cases is increasing every day. Many efforts are being made to stop the pace of corona infection, but the figures of corona are now starting to scare. The figure is now approaching 5 lakh. Meanwhile, new information has come out that Congress National Spokesperson and Supreme Court Advocate Abhishek Manu Singhvi has also been infected Corona. His corona test report has come positive.
कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन नए केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कई कोशिश की जा रही है लेकिन कोरोना का आंकड़े अब डराने लगे है. आंकड़ा अब 5 लाख के करीब पहुंचने वाला है. इसी बीच नई जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
#AbhishekManuSinghvi #Coronavirus #oneindiahindi