Bhutan on Friday rejected media reports claiming that it has stopped the supply of irrigation water to farmers in Assam, terming them totally baseless and a “deliberate attempt” by vested interests to cause misunderstanding with India.Watch video,
भूटान की तरफ से असम में आने वाले पानी को रोके जाने की खबरों के बाद असम में किसानों पर मानों जैसे संकट आ गया. लेकिन अब इस खबर को लेकर सच्चाई सामने आई है. जिस पर खुद भूटान ने अपना पक्ष रखा. भूटान द्वारा भारतीय सीमा पर असम में सिंचाई के लिए पानी छोड़ना बंद करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इस मुद्दे पर भूटान सरकार की ओर से सफाई दी गई है कि उनके देश से असम की ओर जाने वाले पानी की सप्लाई को रोका नहीं गया है. देखें वीडियो
#Bhutan #Assam #India