गिटार सेशन में सिखाए म्यूज़िकल स्केल और ओपन कॉर्ड्स के गुर  

Patrika 2020-06-26

Views 61

जयपुर। जवाहर कला केंद्र के 'ऑनलाइन लर्निंग- चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल' में परफॉर्मिंग आर्ट्स सेशन के तहत शुक्रवार को गिटार सेशन के दूसरे दिन का संचालन गिटारिस्ट पवन गोस्वामी ने किया। कलाकार ने मेजर-माइनर स्केल्स, ओपन कॉर्ड्स, म्यूज़िकल स्केल्स के मूल तत्व और इंटरवेल सिस्टम के बारे में प्रतिभागियों को समझाया।

कलाकार ने म्यूज़िकल स्केल के फंडामेंटल्स के बारे में बताया। उन्होंने इन गिटार बजाने के लिए म्यूज़िकल स्केल्स से जुड़े बेसिक कॉन्सेप्ट और इनकी कॉमन पोजिशन को भी समझाया। इसके बाद मेजर-माइनर स्केल्स, म्यूज़िकल स्केल्स के बीच संबंध और गिटार पर बजाए जाने वाले विभिन्न म्यूज़िकल स्केल्स पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एक बार जब कोई म्यूज़िकल स्केल्स बजाना सीख जाता है, तो उन्हें नियमित रूप से इसका अभ्यास करने और इसे सहज बनाने के लिए इसके साथ प्रयोग करने की आवश्यकता होती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS