यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जारी किया परीक्षा परिणाम। पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छा रहा परीक्षा परिणाम-डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा। परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
इस बार 10वीं-12वीं 10th 12th class की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इसलिए परीक्षा परिणाम एक माह देरी से जारी हो रहा है।