Vikram Rathour Speaks on Rishabh Pant's comparison with MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

Views 6.2K

Vikram Rathour said that the Rishabh Pant has plenty of potential under his belt and would be a massive part of the national team once he finds his form. Yet, Rathour admitted that 2019 was a year to forget for Pant. The 51-year old went on to state that finding a candidate, who is at par with MS Dhoni was never going to be easy; however, he believes that Pant would come back strong from his failures.

क्रिकेट में सबसे कॉमन मुद्दा ये हो गया है कि भाई ऋषभ पंत का क्या होगा? ऋषभ पंत के भविष्य का क्या होगा? क्या ऋषभ पंत धोनी की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे या फिर केएल राहुल की वजह से अब ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग भी नहीं मिलेगी? तमाम बातें होती रहती है. और इन बातों का जवाब भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दे दिया है. विक्रम राठौर का मानना है कि पंत एक स्पेशल खिलाड़ी है जिसे मौके मिलने की जरूरत है. एक खेल बेवसाइट को दिए इंटरवव्यू के दौरान विक्रम राठोर ने कहा, ''पंत अगर अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हैं तो वह धोनी की जगह ले सकते हैं. धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं है, अगर पंत को पूरा मौका दिया जाए तो वो एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होगा.''

#VikramRathore #RishabhPant #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS