Nishikant Dubey writes to Amit Shah demanding SIT probe into Sushant Singh's death. BJP MP Nishikant Dubey on Saturday wrote to Union Home Minister Amit Shah demanding a probe into the death of actor Sushant Singh Rajput by a Special Investigation Team comprising officers from the and the Income Tax department.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों के विशेष जांच दल एसआईटी से कराये जाने की मांग की. दुबे ने कहा कि फिल्मोद्योग के रोजमर्रा के कामकाज का नियमन करने' के लिए और किसी न किसी रूप में चल रही अवैध गतविधियों को नियंत्रित करने के लिए एक कानूनी ढांचे की तत्काल जरूरत है.
#SushantSinghRajput #NishikantDubey #AmitShah