Union Home Minister Amit Shah on Sunday denied that Covid-19 had reached the community transmission stage in Delhi, saying deputy chief minister Manish Sisodia’s claim of 5.5 lakh cases in the Capital by July-end had led to fear.For more information watch video,
क्या दिल्ली में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है. इस साव पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा, राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. इसे बेकार में तूल दिया जा रहा है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो
#AmitShah #Coronavirus #Delhi