रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का चीन मामले को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। बयान कहा कि एक तरफ टिड्डीयो की समस्या है और दूसरी तरफ़ फ़सड्डीयो की समस्या है। इन दोनों को हमें निपटाना है। आज पूरा देश एक जुट होकर इस समस्या के समाधान का हल बन रहा है, तो कांग्रेसी पार्टी और उनके नेता सियासी व्यवधान का हिस्सा बने हुए है। कांग्रेस के गलीचे में गुनाहों की गठरी दबी हुई है। इसे छिपाने के लिए 'चोर मचाओ शोर' की स्थिति पैदा कर रहे है। नकवी ने कहा कि टिड्डियाँ फसल के लिए नुकसानदेय है और फ़सड्डी देश को बदनाम करने में लगे है।