इन दिनों संगमनगरी का यमुना पुल बना सुसाइड जोन। लोग जान देने की नियत से लगा रहे यमुना नदी में छलांग, लेकिन नाविकों की तत्परता से बच रही जान। आज एक युवती ने लगाई यमुना पुल से छलांग, लेकिन देखते ही दो युवक युवती को बचाने के लिए कूदे यमुना की तेज धारा में। लेकिन कुछ दूरी पर नाविकों ने देखा और मौके पर पहुंचकर युवकों की मदद से युवती की जान को बचा लिया। आपको बता दें, कल भी एक युवक पुल से खुदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन नाविकों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान को बचाया था।