माननीयों' पर कोरोना की टेढ़ी नजर, अब तक इन नेताओं की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Patrika 2020-06-28

Views 198

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार के करीब पहुंच चुका है हालांकि, 60 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट राहत की बात है। क्या आम क्या खास, वायरस सभी पर हमला कर रहा है। 'माननीय' भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के बाद अब सुलतानपुर जिले की लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। बीते दिनों सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे व जौनपुर के शाहजगंज से विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले सपा के ही नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे जो अब वह स्वस्थ पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

सुलतानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार शाम विधायक को तेज बुखार की होने की शिकायत पर परिजन उन्हें लखनऊ के सिविल अस्पताल लेकर गए थे। जहां डाक्टरों ने चेकअप करते हुए उनका सैंपल लिया था और दवाएं देकर उन्हें घर पर आराम करने की हिदायत दी थी। शनिवार दोपहर विधायक की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद विधायक को पीजीआई में शिफ्ट कराया गया है। वहीं, परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

पीजीआई में भर्ती हैं नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 23 जून को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। मेदांता हॉस्पिटल में उनकी कोरोना जांच हुई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS