घट्टिया, उज्जैन। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार आज घट्टिया तहसील मुख्यालय पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया। साथ ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता नारे लगाते नजर आए की देश का गद्दार कमलनाथ, चीन का दलाल कमलनाथ। बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि केन्द्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब कमलनाथ उद्योग मंत्री रहे। तबअटल सरकार में आयात शुल्क 30% से 40% था तब इन्होंने घटाकर 10% कर दिया और 250 से 300 वस्तु बेचने का रास्ता इनके द्वारा साफ कर इसका सीधा-सीधा लाभ चीन को दिया। जिससे भारत के खजाने पर भी असर हुआ और स्वदेशी रोजगार बंद हो गए। इसी को लेकर आज प्रदेश में सभी जगह कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध कराये।