David Warner tries to rehearse Badshah's 'Genda Phool Song' with Daughters. Australian opener David Warner continued his antics on social media with his recent video showing his daughters seemingly disrupting the southpaw as he tries to rehearse a song by the Indian rapper. The video was made on TikTok and shared on his Instagram page.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोना वायरस की वजह से मिले इस अनचाहे ब्रेक में जमकर फैन्स का मनोरंजन किया। लॉकडाउन के दौरान वॉर्नर ने टिकटॉक पर डेब्यू किया और फैमिली के साथ मिलकर खूब मजेदार वीडियो बनाए। वॉर्नर के टिकटॉक की पॉपुलैरिटी भारतीय फैन्स में भी खूब देखने को मिली। इसकी वजह रही कि उन्होंने अपने टिकटॉक वीडियो में बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों-डॉयलाग्स का ही इस्तेमाल किया।
#DavidWarner #RapperBadshah #GendaPhoolSong