man-killed-self-after-shot-girl-in-sambhal
संभल। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में छूट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के क्राइम ग्राफ में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला संभल जिले का है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से युवक को मेरठ और युवती को मुरादाबाद रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।