जोधपुर. जोधपुर के सांसद एवम् केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सोमवार को जोधपुर संसदीय क्षेत्र के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इसी दौरान सुबह केरू फांटा पर पहुंचे तो राज मार्ग पर ऐक्सिडेंट में दो घायलों को देखा। पिक अप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों को तत्काल एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। इसके बाद ही आगे रवाना हुए। साथ अस्पताल प्रशासन को भी तत्काल उपचार के निर्देश दिए।