MS Dhoni has not played competitive cricket since the 2019 World Cup and India spinner Kuldeep Yadav said he misses the World Cup-winner's guidance on the field.Kuldeep Yadav, who made his debut in 2017, said MS Dhoni's advice has helped him quite a lot in his nascent career.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इन दिनों चर्चा काफी जोरों पर है, तमाम पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी उनके बारे में बात कर रहे हैं, अब भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बयान दिया है कि अभी एमएस धौनी के दिन खत्म नहीं हुए हैं। कुलदीप चाहते हैं कि धौनी भारतीय टीम में वापसी करें। कुलदीप ने कहा कि टीम धौनी को याद कर रही है और वह चाहते हैं कि वह फिर से नेशनल टीम में नजर आए।
#KuldeepYadav #MSDhoni #ViratKohli