शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12वीं की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. करीब 65 शिक्षक-शिक्षिकाओं कक्षा 12वीं के विभिन्न विषयों की परीक्षा कॉपियों को चैक कर उनका मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन एग्रीकलचर विषय के शिक्षकों की कमी के कारण यहां परीक्षा कॉपियों को चैककर मूल्यांकन में समय लग रहा था। जिसको लेकर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य केके अवस्थी द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल को पत्र लिया गया। जिसके बाद प्राप्त दिशा निर्देशों पर शाजापुर मूल्यांकन केंद्र से एग्रीकलचर की करीब 4 हजार कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अन्या जिलों में भेजा गया है। वहीं अन्य विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन उत्कृष्ट विद्यायल में जारी है।