सुलतानपुर में 24 घंटे से हो रही रुक-रुककर बारिश

Patrika 2020-06-30

Views 422

सुलतानपुर. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी और भविष्यवाणी सच साबित हुई। जिले में पिछले 24 घण्टों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में अगले 24 घण्टों में कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं हल्की और कहीं गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होगी। जिले में शनिवार से हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव और कीचड़ हो गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर और आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने अगले 24 घण्टों में आसमान में काले बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। गौरतलब है कि बीते 17 जून से ही सुलतानपुर में मानसून सक्रिय है। 17 जून से ही आसमान में काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में आर्दता (नमी) 98-84 फीसदी रही। दक्षिण-पूर्वी हवाएं 7.5 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चलती रहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS