locust-team-may-enter-kanpur-dm-issued-alert-
कानपुर। हवा के रुख के साथ टिड्डी दल अपनी चाल और स्थान परिवर्तन कर रहा है। टिड्डी दल के स्थान परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश के किसान दहशत में हैं। अलीगढ़, बदायूं, श्रावस्ती, कासगंज तथा कानपुर देहात के पास इसका कहर जारी है। वहीं, रविवार को कानपुर के गंगा बैराज और आसपास के इलाकों में टिड्डी दल देखा गया है, जो जालौन की तरफ से आया है। टिड्डी दल को देखते हुए कानपुर के जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि सभी लोग टिड्डी दल से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करें।