The whole country is angry with China fraud in Galvan in eastern Ladakh. Protests are taking place in every city of the country and the demand for boycott of Chinese goods has intensified. Meanwhile, the government has banned 59 Chinese apps. Now these companies have been given 48 hours, in which they can present a cleanliness on their behalf. The government has constituted a committee to hear the answer.
पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीन की धोखेबाजी से पूरा देश गुस्से में है. देश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. इस बीच सरकार ने 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया है. अब इन कंपनियों को 48 घंटे का वक्त दिया गया है, जिसमें वो अपनी ओर से सफाई पेश कर सकती है. बकायदा जवाब सुनने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की गई है.
#BoycottChina #ChineseApps #oneindiahindi