Ben Stokes excited to lead England cricket Team in 1st Test match against West Indies|वनइंडिया हिंदी

Views 10

Ben Stokes wants to continue with the same mindset should the England captaincy be bestowed upon him in the coming weeks. England return to Test action next month with three matches against West Indies in the bio-secure stadiums in Manchester and Southampton, and they are set to be without skipper Joe Root when the first contest begins on July 8. Root is due to leave the team bubble to be with his wife for the birth of their second child and he will require a seven-day period of self-isolation before returning to camp.

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार इंग्लिश टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. यह पहला मौका होगा जब स्टोक्स किसी इंटरनेशनल मैच में टीम की अगुवाई करेंगे. बेन स्टोक्स का कहना है कि वह मैदान पर पहले की तरह आक्रमक रूख में ही नज़र आएंगे. स्टोक्स का कहना है कि 63 टेस्ट खेलने का बाद वह पूरी तरह से इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. स्टोक्स ने कुक की कप्तानी में 2013 में डेब्यू किया था और दिग्गज ओपनर के रिटायर होने के बाद से वह रूट की अंडर में खेल रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैदान पर बिना दर्शकों के ही क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एक महीना पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे.

#BenStokes #England #WestIndies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS