मुजफ्फरनगर जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण का हुआ शुभारंभ, जिसका शुभारंभ बुढ़ाना विधायक श्री उमेश मलिक व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने फीता काट कर किया। जनपद मुजफ्फरनगर में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिला महिला अस्पताल के अंदर विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ,सी एम् ओ विधायक उमेश मलिक और हस्पताल का मेडिकल स्टाफ मौजूद था,रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक लगातार चलेगा।कोविड 19 को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लगातार जनजन तक पहुंचाने के लिए महिला जिला अस्पताल की टीम को दिशा निर्देश दे दिया गया है जिससे मरीजों को कोरोना वायरस के साथ-साथ बाकी बीमारियों के संक्रमण से भी बचाया जा सके।संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम में सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा,महिला सीएमएस डॉक्टर अमृता ,डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ अलका सिंह सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।