Sudhir Makkar, popularly known as Golden Baba, who traveled to Kavad wearing gold ornaments, died on Tuesday night. Golden Baba was suffering from a long illness, which was being treated at AIIMS. real name of Golden Baba was Sudhir Kumar Makkar, who was originally from Ghaziabad. Sudhir Kumar Makkar loved wearing gold since 1972.
सोने के गहनों को पहनकर कावड़ यात्रा करने वाले गोल्डन बाबा नाम से मशहूर सुधीर मक्कड़ का मंगलवार रात में निधन हो गया। गोल्डन बाबा लंबी बीमारी से जुझ रहे थे, जिनका इलाज एम्स में चल रहा था। बता दें कि गोल्डन बाबा का असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़, जो मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे। सुधीर कुमार मक्कड़ को 1972 से ही सोना पहनना काफी पसंद था।
#SudhirMakkar #GoldenBaba