Faced with the border dispute with India and opposition within his own party, Nepali Prime Minister KP Sharma Oli health deteriorated. After the deteriorating health, the martyr was taken to Gangalal National Heart Center. Oli was admitted to the hospital after complaining of chest pain. However, it was later revealed that it was just a routine checkup. However, his press adviser has reported that PM Oli has returned after check-up from the hospital.
भारत के साथ सीमा विवाद और अपनी ही पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद शहीद गंगालाल नैशनल हार्ट सेंटर में ले जाया गया. ओली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में पता चला कि ये महज एक रूटीन चेकअप था. हालांकि उनके प्रेस सलाहकार ने अपडेट खबर दी है कि अस्पताल से चेक-अप के बाद पीएम ओली लौट गये हैं
#KPSharmaOli #NepalPrimeMinister #oneindiahindi