Whenever there is a mention of a pair of stylish sisters in Bollywood, only two names come first in our mind, the first being Malaika Arora-Amrita Arora and the second Kareena Kapoor Khan-Karisma Kapoor. These are such Bollywood couples whose style has not been able to compete till date. Be it fashion dressing sense or a support system of each other, these couples have proved every time that they have no need to support anyone else.
बॉलीवुड में जब भी स्टाइलिश बहनों की जोड़ी का जिक्र होता हैं तो हमारे जेहन में केवल दो ही नाम सबसे पहले आते हैं, पहला मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा और दूसरा करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर। ये बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियां हैं जिनके स्टाइल का आज तक कोई मुकाबला नहीं कर सका है। बात हो फैशन की ड्रेसिंग सेंस की या फिर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की इन जोड़ियों ने हर बार यह साबित किया है कि उन्हें किसी और के सहारे की कोई जरूरत नहीं हैं।
#Kareenakapoor #Malaikaamrira #Karismakapoor