संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत हुई, जिसमें सी एच सी महेवा क्षेत्र में 35 टीमें कर रही है सर्वे। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा शासन के आदेशानुसार संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत हुई। टीम्स घर-घर जाकर हर व्यक्ति का सर्वे करेंगी व लोगों को विभन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिये जागरूक करेंगी। विदित हो कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाता है।