Harbhajan Singh, commonly known as Harbhajan or simply Bhajji or Bhajju Pa, is an Indian international cricketer, who plays all forms of the game cricket. A specialist spin bowler, he has the second-highest number of Test wickets by an off spinner, behind Sri Lanka's Muttiah Muralitharan.
भारतीय स्पिन स्टार हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में एक सिख परिवार में हुआ था। हरभजन 'भज्जी' के नाम से भी मशहूर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद हरभजन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हैं। हरभजन का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। हरभजन 2012-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में पंजाब के लिए जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। हरभजन सिंह ने 1998 की शुरुआत में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया।
#B'daySpecial #HarbhajanSingh #Indiancricketer