अंधेरे में छत से बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 8 पुलिस जवान शहीद

Patrika 2020-07-03

Views 2.1K

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से शुक्रवार सुबह बेहद दुखद खबर आई है। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची यूपी पुलिस की टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग धोंक दी। इस फायरिंग में सीओ बिल्हौर (डीएसपी) समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गंभी रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को बेहद गंभीर हालत में कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी क मुताबिक विकास दुबे नाम के बदमाश और उसके साथियों ने घर की छतों से दबिस देने गई पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं और जानलेवा हमले के बाद पुलिस के असलहे भी लूट ले गए। यह वही विकास दुबे है, जिसने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी। वहीं पुलिस के मुताबिक घटना के बाद एनकाउंटर में विकास दुबे के 3 साथियों को मार गिराया गया है। बाकियों की तलाश चल रही है।

8 पुलिसकर्मी शहीद
वहीं इस घटना की खबर लगते ही एडीजी कानपुर जोन, आईजी रेंज, एसएसपी कानपुर तमाम आलाधिकारी भारी पुलिस बल मौके पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ डीजीपी एचसी अवस्थी, एडीजी एलओ प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना पर डीजीपी ने कहा है कि हत्या के प्रयास मामले में दबिश देने गई टीम पर पहले से ही घात लगाए बदनमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां झोंक दी। जिससे हमारी पुलिस टीम को संभलने का मौका नहीं मिल पाया। बदमाशों की इस फायरिंग में एक सीओ, एक एसओ, एक चौकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं। जबकि 4 सिपाही घायल हैं, जिनमें एक गंभीर है।

तलाश में जुटी पुलिस
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजीपी के मुताबिक इस वारदात के पीछे कुल 7 से 8 के करीब आरोपी हो सकते हैं। मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है। आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी में यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया है। साथ ही लखनऊ से एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी कानपुर पहुंची है। वहीं कानपुर देहात में एनकाउंटर के बाद जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे गांव को छावनी में तब्दील करके पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

शहीद पुलिसकर्मी
1- देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर 2- महेश यादव, एसओ शिवराजपुर 3- अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधना 4- नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 5- सुल्तान सिंह, कांस्टेबल थाना चौबेपुर 6- राहुल, कांस्टेबल बिठूर 7- जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर 8- बबलू, कांस्टेबल बिठूर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS