फतेहपुर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम सरहन बुजुर्ग मे दबंगों द्वारा जीएस की जमीन पर बनाया जा रहा मकान, लेखपाल और प्रधान मौन। ग्राम सरन बुजुर्ग में किसी के पास में खाद के गड्ढे के लिए जगह नहीं है इधर दबंगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनाया जा रहा है। दबंगई के बल पर यह लोग नई आबादी पर मकान बना के पुरानी आबादी की तरफ दरवाजा करके पुरानी आबादी को कब्जा कर लेते हैं। इन लोगों के पास में यही पेशा है। छेदा लाल पाल पुत्र स्वर्गीय कृपाल पाल. चंद्र पाल पाल पुत्र स्वर्गीय अनोखेलाल पाल के द्वारा जीएस की जमीन पर मकान बनवाया जा रहा ।