शाजापुर। कृषि उपज मंडी में कल नगद भुगतान व्यवस्था बंद किए जाने को लेकर किसानों ने हंगामा किया था। पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उसके बाद नगद भुगतान की व्यवस्था के लिए काफी जद्दोजहद हुई। इस मामले में मंडी में किसानों ने कहा कि मंडी में व्यापारियों के द्वारा हमें नगद भुगतान देने की व्यवस्था ही की जाए। कई किसानों के पास पासबुक तक भी नहीं रहती है।