Prime Minister Narendra Modi reached Leh on Friday morning amidst the tension on the border from China. This visit of PM Modi was sudden, which shocked everyone. Prime Minister Narendra Modi interacted with the brave soldiers of the army. PM Modi's Leh Yatra is like hitting many birds with one stone. PM Modi cheered the soldiers with full vigor. In his address, the PM has also given some strong messages to China by playing devious tricks. PM Narendra Modi said that the era of expansionism is over. Now is the time for evolution. In rapidly changing times, evolutionism is only relevant. There is an opportunity for developmentalism and developmentalism is the basis of the future. And big news of the day.
चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के वीर जवानों के साथ बातचीत की. पीएम मोदी की लेह यात्रा एक तीर से कई निशाना साधने जैसा है. पीएम मोदी ने जवानों की हौसलाअफजाई पूरे जोर शोर से की. अपने संबोधन में पीएम ने कुटिल चालें चल चीन को कुछ कड़े संदेश भी दे डाले. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #PMModi #OneindiaHindi