यूपी के हमीरपुर में आज सपाइयों ने सरकार की कानून व्यवस्था और बढ़ती हुई महंगाई का जबरजस्त विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी है ,सपाइयों ने कानपुर के बिल्हौर में हुई घटना का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए।
मामला हमीरपुर जिले का है जहाँ आज जिले भर में सपाइयों ने कानपुर में हुई 8 पुलिस कर्मियों के साथ घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला और सैकड़ो की संख्या में गिरफ्तरी देते हुए प्रदर्शन किया ,सपाइयों ने बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ भी विरोध जताते हुए सरकार का विरोध किया है उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।