Today is the 10th wedding anniversary of former India captain Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni married Sakshi on 4 July 2010 in the presence of only a few special friends and relatives. And on this occasion, a video has once again gone viral.
आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मशहूर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की शादी की 10वीं सालगिरह है. धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी के साथ केवल कुछ ही खास दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी की.और इसी मौके पर ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है, वायरल वीडियो में धोनी ने साक्षी पर अपना वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
#MSDhoni #SakshiDhoni #MSDhoniWeddingAnniversary