Eight policemen, who were martyred in Kanpur encounter in Uttar Pradesh, were cremated with full state honors on Saturday. Shaheed DSP Devendra Mishra was cremated at Bhairav Ghat. DSP Devendra Mishra's daughter Vaishnavi lit her father. During this time, Vaishnavi could not stop her tears. Family members and police officers gave him courage. During this, ADG Jai Narayan Singh of Kanpur, IG Mohit Aggarwal and officers of the district were present.
उत्तर प्रदेश के कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों का शानिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर किया गया. डीएसपी देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान, वैष्णवी अपने आंसूओं को रोक नहीं सकी. परिवार के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिम्मत दी. इस दौरान, कानपुर के एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे.
#KanpurEncounter #MartyrDSPDevendraMishraFuneral #UttarPradeshPolice