Zoya Khan बनी India की पहली Transgender Operator, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

Views 335

Zoya Khan becomes India's first transgender operator of Common Service Centre. Union Minister for Communications, Electronics & Information Technology Ravi Shankar Prasad on Saturday announced that Zoya Khan is India's first transgender operator of a Common Service Centre (CSC) in Gujarat.

ज़ोया खान ने टेलीमेडिसिन कंसल्टिंग के साथ CSC के काम की शुरुआत की है। उनका प्रयास ट्रांसजेंडर समुदाय को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना और बेहतर अवसर प्रदान करने में उनका समर्थन करना है। इन सबके बीच ज़ोया खान भारत में वडोदरा के एक कॉमन सर्विस सेंटर की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बन चुकी है। जोया खान का मिशन ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को डिजिटल युग के साथ बने रहने और समुदाय के सदस्यों को शिक्षित करना है।

#India #ZoyaKhan #Gujarat #Vadodara

Share This Video


Download

  
Report form