The Kisan Mahapanchayat has warned of agitation demanding full purchase of gram at minimum support price. National President of Kisan Mahapanchayat Rampal Jat has sent a letter to Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Ashok Gehlot as well as all 25 Lok Sabha MPs of the state, demanding the purchase of grains of gram. The letter said that if the purchase of gram is not continued in the same way, there will be a village agitation. Also, steps like Delhi Cooch can be taken.
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना की पूरी खरीद की मांग कर रही किसान महापंचायत ने आंदोलन की चेतावनी दी है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सांसदों को पत्र भेजा है जिसमें चने के दाने-दाने की खरीद की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि अगर चना की खरीद यथावत जारी नहीं रखी जाती है तो गांव बंद आंदोलन होगा. साथ ही दिल्ली कूच जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं.
#Rajasthan #Kissan #PMModi