कोरोना महामारी के बीच सावन का पहला सोमवार आज होगा। इसको लेकर वाराणसी में प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। गलती से कावड़ लेकर आने वाले भक्तों को विश्वनाथ मंदिर की जगह अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करवाया जाएगा। हालांकि कमिश्नर ने अपील की है कि कोई भी कावड़ यात्रा न लाए। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और बिना सेनेटाईज्ड हुए व बगैर मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिये कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गयी है। जहां श्रद्धालुओं के लिये कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं वहीं उनकी सहूलियत और सुगमता का खास खयाल रखा गया है। सोमवार और रविवार को सुगम दर्शन नहीं होगा। श्रद्धालुओं को सिर्फ बाबा का झांकी दर्शन ही कराया जाएगा। बाबा की आरती का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी होगा। यादव बंधु भी अपनी जलाभिषेक की परंपरा का निर्वाह करेंगे इसके लिए पांच लोगों को इजाज़त मिली है।
#Sawan #SawanSomwar #Celebration
भक्त अपने अराध्य देव का दर्शन दूर से ही कर पाएंगे। गरभगृह में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। श्रद्धालुओं को तीन रास्तों से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। पांचों पंडवा और छत्ता द्वार से प्रवेश और निकास दोनों होगा, जबकि गणेश द्वार से प्रवेश और नंदू फारिया से निकास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सावन के हर सोमवार को शनिदेव के नज़दीक एक नया गेट बनाया जाएगा।
#Sawan2020 #Livedarshan Kashivishwanath
श्रद्धालुओं के मंदिर प्रवेश के लिये तीन ज़ोन बनाए गए हैं। पहले ज़ोन में पांच लोग मंदिर में प्रवेश करेंगे। दूसरे में छह फीट की दूरी वाली भक्तों की कतार लगी होगी और तीसरा ज़ोन बैरिकेडिंग का होग, जिसमें दो दो मीटर की दूरी पर गोले बने होंगे। जगह-जगह ऑटोमेटिक सेनेटाईजिंग मशीनें और हैंडवॉश मशीनें लगी होंगी। मंदिर में मेडिकल कैंप की व्यवस्था होगी।
#Bholenath #Sawan #Kashivishwanathtemple