Priyanka Chopra, who has traveled from Bollywood to Hollywood, even though she is abroad these days, but she never forgets the culture of India and India. That is why despite being abroad, Priyanka is often seen dressed in Indian traditional costumes. Though Priyanka chooses her casual outing from her casual outing to red carpet looks, but even then her husband, Nick Jonas, always wants to see her in a sari. This is not the case with us, but by looking at their certoral pics. There is no doubt that Priyanka Chopra looks amazing in whatever she wears and in such a situation, when it comes to her ethnic wear collection, then what is the matter. However, rarely does one get to see something when their fans don't like their fashion at all, but even during that time Priyanka does not stop looking stylish. We saw something similar in the 'Umang Mumbai Police Show' held in Mumbai at the beginning of the year, when Priyanka did not shy away from spending millions of rupees to fulfill a request of her husband.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही इन दिनों विदेश में हों, लेकिन वह भारत और भारत की संस्कृति को कभी नहीं भूलतीं। तभी तो विदेश में रहने के बावजूद भी अक्सर प्रियंका भारतीय पारंपरिक परिधानों में सजती-संवरती हुई नजर आती हैं। हालांकि प्रियंका अपने कैजुअल आउटिंग से लेकर रेड कार्पेट लुक्स तक का चुनाव बेहद गंभीरता से करती हैं लेकिन इसके बाद भी उनके पति यानी निक जोनस हमेशा उन्हें साड़ी में देखना चाहते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी सर्टोरिअल पिक्स को देखकर तो यही लगता है। इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि प्रियंका चोपड़ा जो कुछ भी पहनती हैं उसमें कमाल की नजर आती हैं और ऐसे में जब बात उनके एथनिक वियर कलेक्शन की हो तो फिर बात ही क्या है। हालांकि कभी-कभार ही ऐसा कुछ देखने को मिलता है जब उनके फैंस को उनका फैशन जरा भी रास नहीं आता लेकिन उस दौरान भी प्रियंका स्टाइलिश दिखना बंद नहीं करतीं। ऐसा ही कुछ हमें साल की शुरुआत में मुंबई में आयोजित 'उमंग मुंबई पुलिस शो' में देखने को मिला था, जब अपने पति की एक फरमाइश को पूरी करने के लिए प्रियंका लाखों रुपए खर्च करने से भी नहीं कतराई थीं।
#PriyankaChopraLatest #PriyankaChopraNickJonas #PriyankaChopraJonas