शाहजहांपुर- सावन का आज पहला सोमवार है, ऐसे में पूरे देश भर के शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी हुई है और पूरा देश शिवमय हो गया है। देश भर में आस्था के प्रमुख केंद्रों में भक्तों का तांता लगा है। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना हुई, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा में हिस्सा लिया।