उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को भी एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीएम शामली ने जानकारी दी है। डीएम शामली जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं 2 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। डीएम ने बताया कि पॉजिटिव मरीज मिलने वाले को सील किया जा रहा है और एरिया सेनीटाइजर भी किया जा रहा है।।