किसी सतह पर कोरोना वायरस कितनी देर जिंदा रह सकता है, इसको लेकर पहले भी कई तरह के अध्ययन हो चुके हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी, ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी एनएचएस समेत कई संस्थानों ने इस पर शोध अध्ययन किए हैं। अभी पिछले दिनों ब्रिटेन में लंदन कॉलेज यूनिवर्सिटी की ओर से इस संबंध में एक अध्ययन किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। जर्नल ऑफ हॉस्पिटल इंफेक्शन में यह शोध अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इसके मुताबिक, कोरोना वायरस किसी सतह पर पांच दिनों तक जिंदा रह सकता है और साथ ही 10 घंटे के भीतर बड़े क्षेत्र में अपना प्रसार कर सकता है। लंदन कॉलेज यूनिवर्सिटी के इस शोध अध्ययन के अनुसार, पांचवे दिन के बाद संक्रमण में कमी देखी गई।