The AIMIM chief Asaduddin Owaisi, who is often in the discussion about controversial statements, has once again targeted the Modi government. This time asked three questions to the Modi government regarding the ongoing tension with China. Asaduddin Owaisi has targeted the Prime Minister's office statement that no one has entered the border of our country.
अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार चीन के साथ जारी तनाव को लेकर मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यलय के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें गया गया था कि हमारे देश की सीमा में कोई नहीं घुसा है.
#AsaduddinOwaisi #IndiaChinaTension #oneindiahindi