भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'खेलिहे बाबा पपजी' को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.इस गाने के कम समय में काफी अच्छे व्यूज मिले ही.सावन के शुरू होते ही खेसारी का पहला गाना रिलीज़ किया गया है.सावन के खास मौके पर कई भोजपुरी कलाकारों के गाने रिलीज़ किये जा रहे है.