Private trains:रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से बुक होंगे टिकट, ऐसे तय होगा किराया

Views 1.7K

private-trains-tickets-will-be-booked-from-the-railway-s-prs-fare-will-be-fixed-by-companies-

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे 100 अतिव्यस्त रूट पर प्राइवेट ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया में तेजी से जुट गया है। कंपनियों के लिए नियम तय हो रहे हैं। राजस्व बंटवारे की प्रक्रिया निर्धारित हो रही है। बोली लगाने में कौन-कौन संभावित बिडर हो सकते हैं, उनके लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही इन बातों पर भी मंथन चल रहा है कि इन ट्रेनों का मेंटेनेंस कैसे होगा, ड्राइवर और गार्ड कंपनियों के कर्मचारी होंगे या वो रेलवे के होंगे और उसकी एवज में ट्रेन संचालित करने वाली कंपनियां रेलवे को पैसे देगी। लेकिन, यात्रियों के लिए सबसे अहम बात ये है कि इसके टिकट कहां मिलेंगे और उसका निर्धारण कौन करेगा। अबतक रेलवे की ओर से यह साफ हो चुका है कि इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए भी रेलवे का ही टिकट बुकिंग सिस्टम इस्तेमाल होगा, लेकिन किराया तय करने की छूट कंपनियों को दे दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS