शिवलिंग पर न ही तुलसी और तुलसी पर शिवलिंग की कोई चीज चढ़ाई जाती है। ऐसा करने से आपके काम बनने के बजाए बिगड़ने लगेंगे। क्योकि मानयताओं और शास्त्रों के अनुसार अगर आप ऐसा करते हैं तो इस दोनों को क्रोधित कर रहे हैं। और आपको लम्बा वक़्त लग सकता है पूजा अर्चना कर इनको मानाने में। तो आइये जानते है इसके पीछे की पूरी कहानी। शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते और न ही शिवलिंग पर चढ़ा पानी तुलसी में नहीं चढ़ाए जाते। इसके पीछे की कहानी यह है कि पौराणिक मान्यता के अनुसार जालंधर नाम का असुर जिसे अपनी पत्नी की पवित्रता और विष्णु जी के कवच की वजह से अमर होने का वरदान प्राप्त था।
#ShivlingParTulsi #TulsiShivling #Sawan2020