अमरीका चीन को जल्द ही सबक सिखा सकता है। अमरीका ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह उस पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है, लेकिन यह बात सामने नहीं आई है कि वह बीजिंग को किस तरह सबक सिखाएगा। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने संवाददाताओं से कहा, चीन पर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर मैं राष्ट्रपति के बयानों से ज्यादा नहीं बता सकती हूं। लेकिन जल्द ही आप चीन पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे जानेंगे। इस बात की मैं पुष्टि कर सकती हूं।