kanpur-encounter-martyrs-family-members-demand-encounter-of-vikas-dubey
झांसी/मथुरा। मोस्टवांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। झांसी के शहीद सिपाही सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला वर्मा ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों वह अपने आप को पूरी तरह से बचा गया और इस तरह गिरफ्तारी देकर उसने अपने आप को सेफ कर लिया है कहीं न कहीं उसका राजनैतिक गठजोड़ जरूर है, कोई तो है जो उसको बचाने का काम कर रहा है। शहीद की पत्नी ने कहा कि वह चाहती हैं कि विकास को मौत की सजा मिले पर, चाहें पुलिस उसका एनकाउंटर करे या कानून से उसे फांसी की सजा मिले।