Several Opposition leaders on Thursday raised questions after gangster Vikas Dubey, who was wanted in connection with the murderof eight policemen in Kanpur, was arrested in Madhya Pradesh’s Ujjain district. Bharatiya Janata Party leaders, on the other hand, praised the efforts of the police in Madhya Pradesh as well as Uttar Pradesh. Both the states are ruled by the saffron party.
पांच लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़ा गया. कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने के बाद विकास दुबे फरार चल रहा था, फरीदाबाद से भागकर उज्जैन पहुंच गया. अब कांग्रेस की ओर से इस सरेंडर पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से इसपर ट्वीट दर ट्वीट किया जा रहा है. यूपी कांग्रेस की ओर से गुरुवार को ट्वीट कर नरोत्तम मिश्रा और कानपुर के कनेक्शन को दिखाया गया. ट्वीट में कहा गया कि चुनाव में नरोत्तम मिश्रा कानपुर के प्रभारी थे और अब वो उज्जैन के प्रभारी हैं. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री हैं.
#KanpurEncounter #VikasDubey #Congress #NarottamMishra