Shanon Gabriel is on fire! The West Indies pacer has removed Rory Burns for 30 with a full yorker. Rory Burns departs for 30. Another brilliant delivery from Shanon Grabiel who picks up his 3rd wicket. His double blow has dented England early on Day 2. It was full delivery from the left-hander from around the wicket. Burns misses it completely. Gabriel appealed but on-field umpire Richard Kettleborough did not give it out. Jason Holder took the review and 3 reds. The decision was overturned.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर ढा दिया है. पहले दिन एक विकेट चटकाने के बाद जल्दी से उन्होंने दो विकेट पहले सेशन में ही निकाल लिए. पहले जो डेनली और अब रोरी बर्न्स. मतलब इंग्लैंड के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. और इसका पूरा श्रेय जाता है शैनन गैब्रिएल को. जिन्होंने तीनों ही विकेट अपने नाम किये. जो डेनली का स्टंम्प उखाड़ने के बाद उन्होंने रोरी बर्न्स को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. दिलचस्प बात ये है कि रिव्यू लेने में जेसन होल्डर ने तनिक भी देर न लगाई और रिव्यू कामयाब भी हुआ. बड़ा विकेट रोरी बर्न्स (30) का विंडीज को सस्ते में मिल गया.
#RoryBurns #ShannonGabriel #ENGvsWI