On July 7 some diehard MS Dhoni fans reached outside the farmhouse of the wicketkeeper-batsman to get a peek at him.As the gates of his farmhouse were closed, the fans still waited for the cricketer to pass by. They captured Dhoni riding inside his compound and spotting his fans outside the gates peeking through the grills he even waved at them.
7 जुलाई को एस एस धोनी ने अपना 39वां बर्थडे मनाया, धोनी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उन्हें हर किसी ने बधाई दी, बता दें कि धोनी के बर्थडे के दिन रांची में उनके फार्म हाउस पर उनके प्रसंशक पहुंचे और माही की झलक पाने की कोशिश करते दिखे, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें धोनी फार्महाउस में अपने फैन्स के सामने बाइक राइडिंग करते दिखे और साथ ही अपने फैन्स को हाथ हिलाकर उनको शुक्रिया भी कहा।
#MSDhoni #MSDhonibike #DhoniBirthday