Police has arrested gangster Vikas Dubey, the most wanted accused of Kanpur firing. UP police has arrested Vikas Dubey from Ujjain in Madhya Pradesh. After this, questions started to be raised on the UP Police that the police of Uttar Pradesh was involved in the encounter of Vikas Dube's operatives and thereafter he was found in Ujjain district of Madhya Pradesh.
कानपुर एनकाउंटर का मोस्ट वांटेड आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. विकास दुबे की गिरफ्तारी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. विकास दुबे कैसे पुलिस को गच्चा देकर फरीदाबाद से उज्जैन पहुंच गया. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस विकास दुबे के गुर्गों के एनकाउंटर में उलझी रही और उधर वो मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मिला.
#VikasDubey #KanpurEncounter #MPPolice